Bihar: तेजप्रताप यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल पहुंचकर कराया इलाज

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। बुधवार सुबह पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कंकड़बाग स्थित मेडिवर्सल हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग में ले जाया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की एक विशेष टीम ने उनका उपचार किया।

दो घंटों तक इमरजेंसी वार्ड में रहे तेज प्रताप

मिली जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप यादव को सुबह से ही पेट में तेज दर्द की शिकायत थी. जब दर्द असहनीय हो गया, तो आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम ने उनका टेस्ट किया। शुरुआती जांच के बाद उन्हें तुरंत इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। तेजप्रताप यादव लगभग दो घंटों तक इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों की निगरानी में रहे।

सुधार के बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

इस दौरान दर्द का कारण जानने के लिए अल्ट्रासाउंड कराया। इसके साथ ही शरीर में कमजोरी और दर्द से राहत दिलाने के लिए उन्हें ड्रिप (सलाइन) भी चढ़ाई गई। राहत की बात यह रही कि लगभग दो घंटे तक चली गहन चिकित्सा जांच के बाद उनकी सभी रिपोर्ट सामान्य पाई गईं। तकरीबन दो घंटे के बाद जब उनकी स्थिति में सुधार दिखने लगा, तो डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।

खान-पान में परहेज की सलाह

तेजप्रताप यादव को डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दवाएं दी हैं और साथ ही खान-पान को लेकर परहेज करने और ठंड से बचने की सलाह दी है। चिकित्सकों का कहना है कि समय पर इलाज मिलने से उनकी स्थिति स्थिर है।

Share This Article