डिजिटल।जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित होने वाला है। इस निर्माण कार्य की वजह से रेलवे ने 14 जनवरी तक कुल 8 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, कई ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट (गंतव्य से पहले रोकना) और शॉर्ट-ओरिजनेट किया गया है।
रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें
चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल से गुजरने वाली यह ट्रेनें 14 जनवरी तक रद्द रहेंगी।
टाटानगर – हटिया – टाटानगर एक्सप्रेस
टाटानगर – हटिया – टाटानगर पैसेंजर
टाटानगर – बिलासपुर – टाटानगर मेमू
बोकारो स्टील सिटी – रांची – बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर
रूट में बदलाव और शॉर्ट-टर्मिनेशन
कुछ ट्रेनों को उनके निर्धारित स्टेशन के बजाय बीच के स्टेशनों से ही चलाया या रोका जाएगा।
आसनसोल-रांची मेमू: यह ट्रेन केवल मुरी स्टेशन तक ही जाएगी और वहीं से वापस आसनसोल के लिए रवाना होगी। यानी मुरी और रांची के बीच इसका परिचालन बंद रहेगा।
यात्रियों के लिए राहत: स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी
जहां कुछ ट्रेनें रद्द हैं, वहीं रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की है।
हटिया-दुर्ग-हटिया स्पेशल: यह ट्रेन अपने निर्धारित समय और मार्ग पर चलती रहेगी।
विस्तार: हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन (08 से 29 जनवरी) और दुर्ग-हटिया स्पेशल (09 से 30 जनवरी) के परिचालन को आगे जारी रखने का फैसला लिया गया है।

