डॉग लवर्स के लिए खास मौका! JRD स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुआ इंटरनेशनल डॉग शो

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में एक बार फिर बेजुबानों की वफादारी और उनके हुनर का जलवा देखने को मिल रहा है। शहर के प्रतिष्ठित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में तीन दिवसीय 79वें, 80वें और 81वें इंटरनेशनल डॉग शो का शानदार आगाज शुक्रवार को हुआ। इस इवेंट में देशभर से डॉग लवर्स और उनके शानदार ब्रीड्स हिस्सा ले रहे हैं।

टाटा स्टील के CEO ने किया उद्घाटन
​कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन टाटा स्टील के सीईओ और एमडी टीवी नरेंद्रन ने कैनल क्लब का ध्वजारोहण कर और चैंपियनशिप कप का अनावरण करके किया। इस दौरान टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के प्रशिक्षित डॉग्स ने मुख्य अतिथि को अपने दांतों में गुलदस्ता दबाकर भेंट किया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।

43 ब्रीड्स और 326 जांबाज डॉग्स
​इस बार डॉग शो में देशभर से कुल 43 अलग-अलग नस्लों के 326 डॉग्स हिस्सा ले रहे हैं। इनमें गोल्डन रिट्रीवर, रॉटवाइलर, डोबरमैन, लैब्राडोर, बीगल और जर्मन शेफर्ड जैसी लोकप्रिय नस्लें शामिल हैं। झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और दिल्ली से भी बड़ी संख्या में प्रतिभागी अपने डॉग्स के साथ यहां पहुंचे हैं।

अंतरराष्ट्रीय जज परख रहे हैं हुनर
​डॉग शो की खासियत यह है कि यहां केवल खूबसूरती ही नहीं, बल्कि डॉग्स की शारीरिक बनावट, अनुशासन और उनके ट्रेनिंग स्किल्स का भी मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज मौजूद हैं। प्रदर्शन के दौरान डॉग्स ने
​हर्डल जंप (बाधा दौड़), दीवार फांदना और विभिन्न सुरक्षा तकनीकों का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

कैनल क्लब का गौरवशाली इतिहास
​कैनल क्लब की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने बताया कि क्लब की स्थापना 1977 में हुई थी और 1978 से यह आयोजन लगातार हो रहा है। जमशेदपुर का यह कैनल क्लब 2014 और 2025 में नेशनल लेवल के शो की मेजबानी भी कर चुका है।
​यह आयोजन रविवार तक चलेगा, जहां शहर के लोग बड़ी संख्या में अपने परिवार के साथ इन शानदार डॉग्स के हुनर को देखने पहुंच रहे हैं।

Share This Article