‘कस्टमर’ बनकर ठगों ने लगाया चूना, चायपत्ती कारोबारी के खाते से उड़ाए 46 हजार रुपये

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : साइबर ठग अब व्यापारिक लेन-देन का फायदा उठाकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला परसुडीह थाना क्षेत्र के बावनगोड़ा का है, जहां एक महिला चायपत्ती कारोबारी से जालसाजों ने 46 हजार रुपये की ठगी कर ली। इस संबंध में पीड़िता रानी मिश्रा ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

कैसे हुई ठगी?
​पीड़िता के अनुसार, यह घटना शुक्रवार शाम की है। ठग ने खुद को ‘ग्राहक’ बताकर रानी मिश्रा को फोन किया। उसने झांसा दिया कि उसे चायपत्ती खरीदनी है और उसके पास रानी के पिछले 12 हजार रुपये बकाया हैं, जिन्हें वह वापस करना चाहता है। ठग ने पैसे भेजने के बहाने रानी मिश्रा के मोबाइल पर एक लिंक भेजा। जैसे ही रानी ने उस लिंक पर क्लिक किया, उनके खाते से पैसे कटने का सिलसिला शुरू हो गया। पहले ठग ने भरोसा जीतने के लिए 1 रुपया भेजा।
​इसके बाद चालाकी से रानी के खाते से पहले 2 हजार और फिर 20 हजार रुपये निकाल लिए। जब रानी ने विरोध किया, तो ठग ने झूठ बोला कि गलती से 8 हजार रुपये ज्यादा आ गए हैं, उन्हें वापस करने के चक्कर में रानी के खाते से अलग-अलग बार में कुल 46 हजार रुपये साफ कर दिए गए।

पुलिस कर रही है जांच
​परसुडीह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तकनीकी सेल की मदद से साइबर अपराधियों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें, खासकर जब मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा हो।

Share This Article