राष्ट्रीय जनता दल के सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आरजेडी सांसद स्थानीय जनता के साथ अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। वे एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी गाड़ी में बैठे राजद सांसद ग्रामीणों से किसी प्रकार बातचीत के दौरान बेहद तल्ख अंदाज में अपनी बात रख रहे हैं। बताया जा रहा है कि सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव से कुछ लोग बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करने लगे, जिस पर राजद सांसद भड़क गए और स्थनीय यादव वोटरों को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे।
सांसद ने तोड़ी भाषा की मर्यादा
बताया जा रहा है कि रविवार को खिजरसराय प्रखंड के सरैया के पास क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया था, जिसमें सांसद साहब को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के बाद लौटने के क्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने उनसे विकास को लेकर सवाल पूछ लिया। जिस पर सांसद साहब तल्ख गए और जबाब देते वक्त भाषा की सारी मर्यादाओं को तोड़ दी। उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नजर आए।
यादव समाज के 15 हजार वोट शिफ्ट हुआ
वीडियो में सुरेंद्र यादव यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि यहां 15 हजार वोट यादव समाज के लोग उन्हें देने का काम किया। बातचीत के दौरान कुछ लोगों के नाम लेते हुए भी उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके अलावा, सांसद यह भी कहते दिखाई दे रहे हैं कि हर आदमी उन्हें वोट देता है, प्रमुख वोट दे देता है, इस पर हम क्या करेंगे, यहां किसी ने वोट नहीं दिया। बातचीत के अंत में वह कहते हैं कि अब अगली बार देखेंगे, जिस पर पास खड़े लोग ‘ठीक है’ कहते नजर आते हैं।
सवालों के घेरे में सांसद
सोशल मीडिया पर सांसद का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। सांसद इस वीडियो की वजह से सवालों के घेरे में आ गए हैं। सांसद के इस रवैये की कड़ी आलोचना देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह से पेश नहीं आना चाहिए।

