गंगासागर मेला: महाकुंभ न होने से बढ़ी भीड़, 45 लाख ने लगाई डुबकी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : इस वर्ष महाकुंभ का आयोजन न होने के कारण पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना स्थित गंगासागर मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी से 12 जनवरी की दोपहर तक लगभग 45 लाख तीर्थयात्री पुण्य स्नान कर अपने गंतव्यों की ओर लौट चुके हैं। पिछले साल महाकुंभ के कारण भीड़ पर असर पड़ा था, लेकिन इस बार पुरानी रौनक लौट आई है।

पवित्र स्नान का मुख्य समय 14 जनवरी दोपहर 1:19 बजे से 15 जनवरी दोपहर 1:19 बजे तक निर्धारित है। इस बीच, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज 400 अनुयायियों के साथ शाही स्नान के लिए पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कपिल मुनि मंदिर से लेकर तट तक भारी सुरक्षा बल तैनात है। तटरक्षक बल, नौसेना और आपदा प्रबंधन की टीमें ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही हैं।

मेला परिसर में स्वास्थ्य और राहत कार्यों पर भी जोर दिया जा रहा है। गंभीर रूप से बीमार उत्तर प्रदेश और हरियाणा के दो तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट कर कोलकाता के एमआर बांगुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन का अनुमान है कि मुख्य स्नान के दिनों में भीड़ और अधिक बढ़ेगी, जिसके लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं।

Share This Article