सरायकेला में सनसनी: कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से की हत्या, शव के पास ही बैठा रहा आरोपी

Manju
By Manju
3 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां गम्हरिया थाना क्षेत्र की टायो कॉलोनी में एक बेटे ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी। वारदात इतनी वीभत्स थी कि आरोपी ने पिता के शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
घटना मंगलवार शाम की है। टायो कॉलोनी स्थित जीएफ फ्लैट संख्या दो में रामा नाथ दास (55) अपने बेटे मनसा दास के साथ रहते थे। पुलिस के अनुसार, मनसा ने घर में रखे ‘दावली’ (धारदार हथियार) से अपने पिता पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में रामा नाथ दास की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद शव के पास बैठा रहा बेटा
इस हत्याकांड की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पिता को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी बेटा कहीं भागा नहीं, बल्कि वह शव के पास ही बैठा रहा। सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस और एसडीपीओ समीर कुमार सवैय्या मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तब वह बदहवास स्थिति में था और कुछ भी बोलने की हालत में नहीं था।

पारिवारिक विवाद की आशंका
मृतक रामा नाथ दास टीजीएस के कर्मचारी थे और हाल ही में उन्होंने ईएसएस लिया था। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी का पहले ही निधन हो चुका है। बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने ससुराल में रहती है। आरोपी बेटा विवाहित है, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते उसकी पत्नी उससे अलग रहती थी। घर में पिता और पुत्र अकेले ही रहते थे, जिसके कारण अक्सर तनाव की स्थिति बनी रहती थी।

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कमरे में चारों तरफ खून के निशान मिले हैं, जो संघर्ष और हमले की भयावहता को दर्शाते हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हत्या की मुख्य वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है, मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Share This Article