Bihar: Bihar: पटना के मनेर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, ज्वेलर्स लूटकांड का एक आरोपी जख्मी

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में अपराधियों को धड़-पकड़ जारी है। इसी बीच पटना में पुलिस और अपराधियों को बीच मुठभेड़ हो गई। मनेर थाना क्षेत्र में लूटकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक अपराधी गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दो अन्य फरार हो गए।

दरअसल, बीते 9 जनवरी को मनेर थाना क्षेत्र के कटहरा मोहल्ला में तीन अपराधियों द्वारा एक सोना व्यवसायी को लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। बस्ती रोड स्थित गणपति ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी के साथ हुई घटना के बाद पुलिस आरोपियो की तलाश में थी।

आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुरूवार को मनेर में आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद आरोपी बार बार अपना लोकेशन बदल रहे थे। लेकिन, गुरूवार की रात में पुलिस को लोकेशन मनेर के रतनटोला में मिला था। पुलिस को देखते ही आरोपियों ने गोली चला दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की जिसमें एक आरोपी जख्मी हो गया।

घायल अपराधी गिरफ्तार

मुठभेड़ में घायल अपराधी की पहचान मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा पंचायत अंतर्गत चौरासी गांव निवासी सुभाष राय के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है। घायल अवस्था में उसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

फरार अपराधियों की तलाश जारी

मुठभेड़ के बाद फरार हुए दोनों अपराधियों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Share This Article