धनबाद। आसर्फी अस्पताल के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भर्ती एक नवजात बच्ची को उसके अभिभावक द्वारा छोड़ दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। बच्ची की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है और वह पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर सपोर्ट पर है।
गंभीर अवस्था में भर्ती
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, पल्लवी कुमारी की नवजात पुत्री को 9 जनवरी 2026 को गंभीर अवस्था में NICU में भर्ती कराया गया था। बच्ची तब से लगातार वेंटिलेटर पर है और उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है।
बच्ची को छोड़ अभिभावक हुए गायब
चिकित्सकों ने कई बार परिजनों को बेहतर इलाज के लिए बच्ची को उच्च चिकित्सा संस्थान में रेफर करने की सलाह दी, लेकिन बार-बार काउंसलिंग के बावजूद अभिभावक ने रेफरल से इनकार कर दिया। इसके बाद अभिभावक अस्पताल छोड़कर चला गया और इलाज से जुड़ी किसी भी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं किया।
CWC से हस्तक्षेप की मांग
अस्पताल प्रशासन ने 16 जनवरी को इस मामले की सूचना धनबाद पुलिस को दी थी। अब अस्पताल की ओर से चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC), धनबाद को पत्र लिखकर मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई है।
बच्ची लगातार वेंटिलेटर पर
फिलहाल बच्ची बिना किसी अभिभावक के NICU में भर्ती है और अस्पताल प्रबंधन मानवीय आधार पर जीवनरक्षक उपचार जारी रखे हुए है। अस्पताल ने CWC से बच्ची के सर्वोत्तम हित में आवश्यक दिशा-निर्देश और सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है।

