मिरर मीडिया : भारत में कोरोना के मामले बीते एक दिन में 3,47,254 दर्ज किये गए हैं जबकि इस दौरान 703 लोगों की जान कोरोना से गई है। वहीं इस दौरान 2,51,777 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में कुल सक्रिय मामले की संख्या 20,18,825 है जबकि अबतक कुल 3,60,58,806 लोग रिकवर हो चुके हैं। आपको बता दें कि अबतक कोरोना से कुल 4,88,396 लोगों ने जान गंवाई है।
बता दें कि अब तक देश में ओमिक्रोन के कुल 9,692 मामले दर्ज़ किए गए हैं। वहीं अगर कोरोना वैक्सीन के आंकड़ों पर नज़र डाले तो कुल 1,60,43,70,484 की वैक्सीनेशन हो चुकी है