रामगढ़ में 46 लाख की साइबर ठगी का भंडाफोड़, महिलाओं के खातों से खेलकर दो शातिर गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़। साइबर अपराध थाना, रामगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संगठित साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने महिलाओं के बैंक खाते और सिम कार्ड का दुरुपयोग कर ₹46.23 लाख की अवैध लेन-देन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

पीड़िता की शिकायत से हुआ खुलासा

मामले में ग्राम जमुआ, थाना मांडू निवासी रूबी खातून द्वारा साइबर अपराध थाना में आवेदन दिया गया था। शिकायत में बताया गया कि आरोपियों ने उनके और उनकी तीन गोतनियों के नाम से इंडियन ओवरसीज बैंक, मरार शाखा में खाते खुलवाए और जियो कंपनी के नए सिम कार्ड लेकर विश्वासघात करते हुए अपने पास रख लिए।

बैंक खाते और सिम कार्ड से अंजाम दिया साइबर अपराध

आरोप है कि अभियुक्तों ने इन खातों और सिम कार्ड का इस्तेमाल कर विभिन्न साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। इस संबंध में साइबर अपराध थाना, रामगढ़ में कांड संख्या 03/26 के तहत आईटी एक्ट की धारा 66(C)/66(D) एवं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

SIT गठित, तकनीकी जांच से गिरफ्तारी

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) सह साइबर थाना प्रभारी चन्दन कुमार वत्स के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान और पूछताछ के बाद अबु तालिब और मो. सरफराज उर्फ सोनु को गिरफ्तार किया गया।

असम और कर्नाटक से जुड़े खातों से हुआ ट्रांजैक्शन

जांच के दौरान बैंक पासबुक की पड़ताल में सामने आया कि आरोपियों ने असम और कर्नाटक से जुड़े खातों तथा बेटिंग ऐप के माध्यम से ₹46,23,901 की साइबर ठगी को अंजाम दिया।

बरामद सामग्री

पुलिस ने आरोपियों के पास से 02 बैंक पासबुक और 02 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....