जमशेदपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका मे भी अब कोडिव-19 का ट्रू-नेट से जांच किया जायेगा, जिसके लिए ट्रू-नेट मशीन पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे लगा दिया गया है, जिसका विधिवत उदघाटन शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ एके लाल ने किया। डॉ लाल ने बताया कि अब पोटका सीएचसी मे भी ट्रू-नेट मशीन से कोविड-19 का जांच किया जायेगा, जिसके लिए मशीन उपलब्ध करा दिया गया है, साथ ही एलटी की प्रतिनियुक्ति किया गया है। यहां टीबी का भी जांच किया जायेगा।

सीएचसी को पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे शिफ्ट किया जाना है, जिसका काम चल रहा है। इसी भवन मे ट्रू-नेट मशीन लगाया गया है, कोल्ड चैन भी स्थापित कर दिया गया है। अब कोविड सेंपल ट्रू-नेट जांच के लिए जमशेदपुर नहीं भेजा जायेगा, बल्कि यहां जांच करके रिपोर्ट दे दिया जायेगा। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ रजनी महाड़ुक, डॉ सुकांत सीट, डॉ प्रीति रॉय, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे।