HomeJharkhand Newsअभियान चलाकर शत प्रतिशत एटीआर अपलोडिंग व वसूली की कार्रवाई करने का...

अभियान चलाकर शत प्रतिशत एटीआर अपलोडिंग व वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश

जमशेदपुर : मनरेगा आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड की अध्यक्षता में सभी जिलों के उप विकास आयुक्त, प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ वर्चुअल माध्यम से की गई बैठक में सामाजिक अंकेक्षण में आगामी दो दिनों में अभियान चलाकर प्रखण्ड अंतर्गत शत प्रतिशत एटीआर अपलोडिंग व वसूली की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। वसूली नहीं होने की स्थिति में कारण बताते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन जमा करने की बात कही गयी। आंगनबाड़ी निर्माण केन्द्र को भी प्राथमिकता के आधार पर पूरा किए जाने का निर्देश दिया गया। गुड गर्वनेंस इनिटिएटिव के तहत विभिन्न पहलुओं सीआईबी, वॉल राइटिंग, वर्क फाइल, 7 रजिस्‍टर व जॉब कार्ड को नियमित रूप से अद्यतन कराने का निदेश दिया गया। मनरेगा आयुक्त ने कहा कि जॉब कार्ड का सत्यापन व आधार संख्या की प्रविष्टि एमआईएस में तीन दिनों के अंदर करना सुनिश्चित करें।

अन्य महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

  1. एनएमएमएस के क्रियान्वयन में तेजी लाते हुए शत प्रतिशत मनरेगा की योजनाओं में एनएमएमएस के माध्यम से मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करेंगे।
  2. एरिया ऑफिसर मॉनिटिरिंग एप में जनवरी माह में मात्र तीन दिन शेष रह गये हैं। अपने प्रखण्ड अंतर्गत प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता के साथ-साथ लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं का निरीक्षण कर जनवरी माह तक दिये गये लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।
  3. रिजेक्‍टेड ट्रांजेक्शन में वित्तीय वर्ष 2013-14 से 2020-21 तक की रिजेक्‍ट हुए ट्रांजेक्शन को प्राथमिकता के आधार पर पुनः एफटीओ सृजन करना सुनिश्चित करेंगे।
  4. जियो मनरेगा फेज 1 में जियो टैगिंग के लिए लंबित योजनाओं को शत प्रतिशत जियो टैग कराना सुनिश्चित करेंगे।
  5. वित्तीय वर्ष 2019-20 से पूर्व की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।

Most Popular