जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन द्वारा बहरागोड़ा में सघन वाहन जांच किया गया। इस दौरान बरसोल थाना क्षेत्र अंतर्गत लगभग 80 वाहनों की सघन जांच में कुल 12 वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई की गई।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सभी जब्त वाहनों से लगभग 2.50 लाख रूपये जुर्माना किया गया। सभी वाहनो में आईरन ओर(iron ore) लोड थे। अधिकतर वाहनों का परमिट फेल था या फिर ओड़िशा का परमिट था। सभी जब्त वाहनों का परिचालन ओड़िशा से बंगाल बिना परमिट के की जा रही थी।