मिरर मीडिया : जस्टिस फॉर रूपेश पांडेय के मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इस अति महत्वपूर्ण मुद्दे को पुरजोर तरीके से सदन पटल पर उठाते हुए विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत की। इस बाबत विधायक मनीष जायसवाल ने सदन के माध्यम से सरकार को बताया कि 15 दिन पहले एक हिंसक भीड़ द्वारा हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड स्थित नईटांड निवासी रुपेश पांडेय नामक युवक की हत्या कर दी गई। इस मामले में 27 नामजद अभियुक्त है लेकिन अब तक सिर्फ 5 की ही गिरफ्तारी हुई है।
इस गंभीर मामले को विधायक मनीष जायसवाल ने फास्ट ट्रैक कोर्ट को स्थानांतरित करते हुए किसी केंद्रीय एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराने और रुपेश पांडेय के बेसहारा माता- पिता को तत्काल सरकार द्वारा 50 लाख़ रुपए का मुआवजा के तौर पर देने की मांग की ।विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि जल्द मृतक के परिजनों को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलवाने का प्रयास करूंगा और जब तक न्याय नहीं मिलेगा तबतक आवाज़ बुलंद करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि संयोग नहीं प्रयोग की निष्पक्ष जांच जरूरी है। विधायक मनीष जायसवाल ने यह भी बताया कि रूपेश के परिजनों का आवाज हूं मैं, रूपेश के परिजनों का आवाज हूं मैं, सीने में आग नहीं जल रही है रूपेश की चिता।न्याय मिलने तक आवाज बुलंद करता रहूंगा।