Homeराज्यDELHIसोमवार से समाप्त की गई दिल्ली में नाइट कर्फ्यू समेत सभी प्रतिबंध...

सोमवार से समाप्त की गई दिल्ली में नाइट कर्फ्यू समेत सभी प्रतिबंध : स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन

मिरर मीडिया : सोमवार से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू समेत सभी प्रतिबंध को हटा लिए जाएंगे। लिहाज़ा रेस्‍टोरेंट और दुकानों को देर रात तक खोल सकेंगे। आपको बता दें कि शुक्रवार को हुए DDMA की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं स्कूलों में फिलहाल हाई ब्रिड तरीके से ही क्लासेज चलती रहेंगी। अगर कोरोना के मामले नियंत्रण में रहते हैं तो अप्रैल में स्कूल पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में खुलेंगे। वहीं बिना मास्क को लेकर लगाए जाने वाले फाइन को भी कम किया गया है।

गौरतलब है कि दिल्ली में बिना मास्क के फाइन 2000 से घटकर 500 हो गया है। वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी कि डीडीएमए ने स्थिति में सुधार होता देख सभी प्रतिबंध वापस ले लिए हैं। स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह से ऑफलाइन होंगे। मास्क नहीं पहनने पर फाइन घटाकर 500 रुपए कर दिया गया है। सभी को कोविड अनुरुप व्यवहार का पालन करना जारी रखना है। सरकार स्थिति पर कड़ी निगरानी रखेंगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular