मिरर मीडिया : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में ब्लास्ट होने से 10 छात्र समेत 13 लोग बुरी तरह झुलस जाने की खबर है। जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, पॉलिटेक्निक कॉलेज के होस्टल में किचन के अंदर गैस सिलेंडर फटने से ये हादसा हुआ है। कहा जा रहा है कि खाना बनाने के दौरान किचन में अचानक 5 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। हालांकि, सभी छात्रों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।