HomeELECTIONयूपी में अंतिम और सातवां चरण के लिए मतदान शुरू : सुबह...

यूपी में अंतिम और सातवां चरण के लिए मतदान शुरू : सुबह 9 बजे तक 8:58 फीसद मतदान

मिरर मीडिया : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सातवें और अंतिम चरण के लिए वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस चरण में कुल 613 प्रत्‍याशी चुनाव मैदान में हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 2 करोड़ से ज्‍यादा वोटर्स मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। अंतिम चरण में मतदाता विधानसभा की 54 सीटों पर खड़े उम्‍मीदवारों का भाग्य आज EVM में बंद कर देंगे। सुबह 9 बजे तक 8:58 फीसद मतदान रिकॉर्ड किया गया। सबसे ज्‍यादा मऊ में 9.99 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। वाराणसी में 8.93 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान किया।

यूपी चुनाव के अंतिम चरण में 2 करोड़ 5 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने 12 हजार से अधिक मतदान केंद्र और 23 हजार से अधिक मतदान स्थल बनाए हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगा। इसके साथ जो वोटर्स कतार में होंगे उन्‍हें वोट डालने का मौका मिलेगा।

मऊ से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी भी चुनाव मैदान में हैं। वहीं जेल में बंद मुख्‍तार अंसारी इस बार चुनाव नहीं लड़ रहा है। 10 फरवरी से शुरू हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग सात मार्च को होनी है। इसमें 9 जिलों आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली और सोनभद्र की 54 सीटों पर मतदान होना है। पूर्वांचल की कुछ विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां मुकाबला काफी दिलचस्प है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular