मिरर मीडिया : 80 और 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और उनके पलायन की कहानी को जीवंत रूप देने वाली फ़िल्म,निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हाल ही में रिलीज हुई है जिसका दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म रोजाना एक बढ़ते आंकड़े को दर्शाती है। फिल्म ने चार दिन में तकरीबन पचास करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फ़िल्म की जबरदस्त डिमांड को देखते हुए कई राज्यों द्वारा इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
बता दें कि हरियाणा पहला राज्य है जहां जहां इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है वहीं मध्यप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक गोवा, उत्तराखंड, त्रिपुरा के बाद उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने भी इसे टैक्स फ्री करने की घोषणा की है इसकी जानकारी योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट के जरिए दी है। योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है। हालांकि ये सारे राज्य बीजेपी शासित राज्य है जबकि इसके अलावा अब गैर बीजेपी शासित राज्य राजस्थान, बिहार, महाराष्ट्र में भी इसको टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी है।
वहीं, छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार सिनेमाघरों पर इस फिल्म के टिकट न बेचने का दवाब बना रही है। गौरतलब है कि फिल्म में अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी अहम भूमिका में हैं और इन सभी कलाकारों ने फिल्म में बहुत ही शानदार अभिनय का प्रदर्शन करके दिखाया है।