मिरर मीडिया : कई हफ़्तों के बाद देशभर में कोरोना के आंकड़े पिछले 24 घंटों में राहत भरी दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 29 हजार 689 नए मामले सामने आए हैं वहीँ पिछले 24 घंटों में देशभर में 42 हजार 363 नए मरीज कोरोना से ठीक हुए है। हालांकि 415 मरीजों की इस महामारी की वजह से मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में अबतक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 40 हजार 951 हो गए हैं। इन मामलों में से 3 करोड़ 06 लाख 21 हजार 469 कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 4 लाख 21 हजार 382 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले घटकर 3 लाख 98 हजार 100 रह गए हैं।