जमशेदपुर। शहर में हिन्दू नववर्ष आगमन, और रामनवमी पर्व को को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है। परंतु झारखंड सरकार द्वारा इस संबंध में स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने को लेकर लोगों के बीच उहापोह के स्थिति देखने को मिल रही है। अग्रवाल युवा मंच जमशेदपुर के महासचिव सन्नी संघी ने इन मुद्दों पर राज्य सरकार से पर्व-त्योहार के मद्देनजर शीघ्र स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। उन्होंने राज्य सरकार से हिन्दू नववर्ष, रामनवमी के जुलूस पर किसी भी तरह की पाबंदी नही लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिन्दू आस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन शोभायात्रा को बिना किसी बंदिश के साथ निकालने की इजाजत दे। उन्होंने कहा की अब जब कोरोना संक्रमण काल का दौर समाप्त हो गया है तो दिशा-निर्देश जारी करने में हो रही देरी समझ से परे है।

