मिरर मीडिया : पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार उछाल जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में 80 पैसे की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.81 रुपए प्रति लीटर तो डीजल की कीमत 93.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में देश भर में वृद्धि की गई है, लेकिन इनके दाम स्थानीय कर के आधार पर अलग-अलग राज्यों में भिन्न हैं. पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से आठवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है। पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में अब तक कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है।