जमशेदपुर : मानगो स्थित पेस हॉस्पिटैलिटी स्किल सेंटर के तत्वाधान में पूर्वी सिंहभूम जिले के 23 ग्रामीण युवक व युवती प्रशिक्षणार्थियों को झारखण्ड व गुजरात स्थित विभिन्न होटल तथा रिसोर्टस द्वारा जारी किया गया प्रस्ताव सह नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, पूर्वी सिंहभूम सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि नाबार्ड और टाटा स्टील फाउंडेशन के भागीदारी से इन ग्रामीण युवक-युवतियों को हॉस्पिटैलिटी-फूड व बेवरेज के क्षेत्र में 45 दिवसीय गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षिण प्रदान कर शत-प्रतिशत नियुक्ति सुनिश्चित किया गया है। इन 23 प्रशिक्षुओं में से 3 की नियुक्ति जमशेदपुर के रामाडा होटल, 9 का रांची स्थित कावेरी रेस्टुरेंट तथा शेष 11 प्रशिक्षुओं की नियुक्ति गुजरात तथा दमन व दीव स्थित चार होटलों, रिसोर्ट व रेस्टुरेंट मे हुई है ।

डीडीएम नाबार्ड ने बताया कि नाबार्ड के वित्त पोषण से 40 अन्य ग्रामीण युवक-युवतियों को कार्यकारी संस्था टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से जल्द ही हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान कर सीधे-सीधे रोजगार के अवसर से जोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त नाबार्ड के वित्त पोषण से 25 ग्रामीण युवतियों को औधोगिक स्तर पर कपड़ों की व्यवसायिक सिलाई का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है और उन्हें भी इस क्षेत्र के शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में रोजगार से जोड़ा जाएगा।