Homeधनबादनिजी स्कूलों के मनमाने फीस से परेशान, निराश अभिभावकों ने फिर उपायुक्त...

निजी स्कूलों के मनमाने फीस से परेशान, निराश अभिभावकों ने फिर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

पहले भी जिला शिक्षा अधीक्षक, सांसद झरिया विधायक एवं संबंधित स्कूल को भी सौंपा जा चुका है ज्ञापन

मिरर मीडिया : जिले के निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से शुल्क बढ़ोतरी के मामले में मंगलवार को अभिभावक उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। इस बाबत वहां मौजूद डीएवी पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के अभिभावक ने बताया कि स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस में वृद्धि के मामले में सभी अभिभावक गण उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे। इससे पहले जिला शिक्षा अधीक्षक, सांसद झरिया विधायक एवं संबंधित स्कूल को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।

वहीं मौजूद अभिभावक ने बताया कि कोरोना काल की अवधि के शुल्क को इस्टैब्लिशमेंट फीस के नाम से एनुअल फीस में जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही सत्र 2022-23 में स्कूल फीस में 55 से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है। अभिभावक इससे त्रस्त होकर जिला प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं।

बता दे कि जिला शिक्षा अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए 8 अप्रैल को संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक को कार्यालय में बुलाकर जवाब तलब करेंगे। इससे पहले भी कई बार पत्राचार कर संबंधित स्कूल से जवाब मांगा गया था। स्कूलों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने की वजह से जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में बैठक बुलाई है। पर नतीजा बेअसर, लिहाज़ा अभिभावकों को न्याय मिलेगी या नहीं ये तो समय ही तय करेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular