मिरर मीडिया : 19 किलो के कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2253 रुपये से बढ़ाकर 2355.50 रुपये कर दी गई है। आज रविवार को फिर से 102.50 रुपए रेट बढ़ा दिए गए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है। पिछले महीने एक अप्रैल को भी कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे।
IOC के अनुसार दिल्ली में आज एक कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये हो गई है। कल तक यानी 30 अप्रैल तक 2253 रुपये ही खर्च करने पड़ रहे थे। वहीं, कोलकाता में 2351 रुपये की जगह 2455 रुपये, मुंबई में 2205 रुपये की जगह 2307 रुपये अब खर्च करने होंगे। तमिलनाडु के चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमतें बढ़कर 2406 रुपये की जगह 2508 रुपये हो गई हैं।