Homeधनबादटेंडर समाप्त होने के बावजूद बालू का अवैध कारोबार चालू : उपायुक्त...

टेंडर समाप्त होने के बावजूद बालू का अवैध कारोबार चालू : उपायुक्त ने लिया संज्ञान : कही जांच कर की जाएगी कार्रवाई

मिरर मीडिया : लीज खत्म होने के बावजूद जिले में हो रहे बालू के अवैध उठाव एवं धड़ल्ले से हो रहे बिक्री मामले में उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की बात कही है। आपको बता दें कि पूरे मामले पर मिरर मीडिया से बातचीत के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया कि खनिज संपदा का अवैध उत्खनन एवं चोरी रोकने के सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं टेंडर समाप्त होने के बाद बालू का अवैध स्टॉक भंडारण एवं उठाव की शिकायतें प्राप्त हुई है इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी को निर्देशित किया जाएगा एवं मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

31 मार्च को ही खत्म हो गया लीज बावजूद खुलेआम हो रहे अवैध कारोबार

शहर में सुबह से ही गाड़ियों का लग जाता है रेला,बावजूद अधिकारी मौन

अवैध कोयले पर खूब होती है छापेमारी,बालू तस्करी पर चुप्पी साधे हैं विभाग

बता दें कि 31 मार्च को ही जिले मे बालू की लीज समाप्त हो गई है बावजूद जिले में खनन विभाग के अधिकारियों के नाक के नीचे धड़ल्ले से अवैध भंडारण एवं बिक्री जारी है इस संबंध में मिरर मीडिया ने खबरों को प्रमुखता से दिखाया था कि किस तरह से अलग-अलग क्षेत्रों में बालू का अवैध भंडारण एवं उठाव किया जा रहा है अलंकित कल्याण विभाग के अधिकारियों ने इस पर अपनी चुप्पी साध लेती और कुछ भी बोलने से परहेज किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त ने मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जांच करने की बात कही है।

प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ियां शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बिना चालान के बालू लेकर खड़ी हो जाती है और खुलेआम बिना चालान के बिक्री करती है शहर के गोल बिल्डिंग, आईएसएम ,पुलिस लाइन ,हटिया मोड़ से लेकर एसडीएम आवास के समीप तक गाड़ियों का रेला लगा रहता है लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्रवाई अधिकारियों द्वारा नहीं की जाती हैं। सुबह करीब 5:00 बजे से 7:00 बजे तक गाड़ियां खड़ी रहती है एवं सड़क पर ही बालू के स्टॉक को जमा किया जाता है, विगत 1 महीने से यह अवैध धंधा खुलेआम चल रहा है कोयले के लिए लगातार छापामारी की जा रही है लेकिन खुलेआम शहर में अवैध तरीके से हो रही बालू की बिक्री पर विभाग मौन है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular