कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज सभी को निःशुल्क उपलब्ध हो : कुमार मधुरेंद्र

मिरर मीडिया : कोरोना वैक्सीन की निःशुल्क बूस्टर डोज की उपलब्धता को लेकर समाजसेवी कुमार मधुरेंद्र ने केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान केंद्रित कराया है। कुमार मधुरेंन्द्र ने ईमेल के माध्यम से पत्राचार कर इस सन्दर्भ में ध्यानाकृष्ट कराते हुए लिखा कि

चुकी फ्रंट लाईन वर्कर में सरकारी अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सफाईकर्मी, अस्पताल के डाक्टर, नर्स, कंपाउंडर एवं अन्य को रखा है जो स्वागत योग्य है। पर कोरोना काल में सभी चीजें आपके आपके आदेश से बंद थी। लिहाज़ा अब जब सभी चीजें सुचारू रूप से हो रही है कोविड गाइडलाइंस के अनुसार तो सुधार भी होना लाजिमी होता है।

क्या बैंक कर्मचारी एवं कालेज, सरकारी स्कूल या प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधन में शिक्षक कर्मचारी या अन्य कर्मचारी सभी के संपर्क में नहीं आते हैं या बच्चे या विधार्थी के संपर्क में नहीं आते हैं जो उनको फ्रंट लाईन वर्कर के अंतर्गत बुसटर डोज नहीं दिया जा रहा है?

अतः अविलंब उक्त विषय पर संज्ञान ले या फिर सभी आमजन के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्र पर या कैंप लगाकर बूस्टर डोज निशुल्क किया जाए। स्वास्थ्य विभाग भारत सरकार एवं झारखंड सरकार से मंथन कर अविलंब आमजन १८ से ५९ वर्ष के पुरूष एवं महिला को सुविधा मुहैया हो निशुल्क वैक्सीनेशन बुसटर डोज की या सम्बंधित उचित कर्मचारियों को फ्रंट लाईन वर्कर में अविलम्ब समायोजित किया जाए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles