धनबाद में सरकारी ज़मीन पर नहीं चलेगा कब्जा! – हर परिसर के चारों ओर बनेगी बाउंड्री

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद में सरकारी परिसंपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिले के सभी प्रमुख सरकारी संस्थानों की घेराबंदी कराने का निर्देश दिया है। इस संबंध में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तर के कई अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सरकारी अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय, कार्यालय समेत सभी महत्वपूर्ण सरकारी परिसरों का निरीक्षण करें। जिन परिसरों में बाउंड्री वॉल नहीं है, वहां शीघ्र घेराबंदी कर सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

इसके अलावा उन्होंने जिले के प्रमुख स्थानों पर स्थित सरकारी भूमि की सूची तैयार करने और उन पर भी बाउंड्री वॉल निर्माण सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की गई, जिनमें राजकीय पॉलिटेक्निक की भूमि से संबंधित चिन्हांकन, हस्तांतरण और अतिक्रमण की स्थिति, आरएस मोड़ स्थित गोविंदपुर कॉलेज में बाउंड्री वॉल निर्माण, बीआईटी सिंदरी की खाली भूमि का विवरण, उपयोगिता और अतिक्रमण से जुड़ी बातें शामिल रहीं। वहीं बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के समीप स्थित गैर-आबाद खाते की भूमि को लेकर भी चर्चा हुई।

इसके अतिरिक्त, साइंस सेंटर निर्माण, स्टील गेट के पास सड़क चौड़ीकरण, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बाउंड्री वॉल निर्माण, और पंपू तालाब के जर्णोद्धार जैसे विषयों की भी गहन समीक्षा की गई।

इस बैठक में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भू-अर्जन पदाधिकारी, भवन प्रमंडल व झारखंड भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अभियंता, बीआईटी सिंदरी के निदेशक, बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार, पॉलिटेक्निक और आईटीआई के प्राचार्य, जिला पीएमयू प्रतिनिधि समेत धनबाद, गोविंदपुर, बलियापुर एवं झरिया के अंचलाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....