मिरर मीडिया : 7 लाख का इनामी मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को दिल्ली क़ी स्पेशल सेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को मोस्ट वांटेड गैंगस्टर में से एक काला जठेड़ी उर्फ संदीप को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी पर सात लाख रुपए का इनाम भी रखा था।
वहीं सूत्रों कि माने तो काला जठेड़ी के खिलाफ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामले दर्ज हैं।बताया जा रहा है कि काला जठेड़ी का गैंग लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के साथ ही रंगदारी, फिरौती और पैसे वसूली के काम किया करता था।
जानकारी के अनुसार काला जठेड़ी वर्तमान में लॉरेंस बिश्नोई के गैंग को चला रहा था। दरअसल लॉरेंस बिश्नोई के गिरफ्तार होने के बाद उसके गैंग को थाईलैंड से राजू बसौदी चला रहा था।जिसके गिरफ्तार होने के बाद काला जठेड़ी सक्रिय रूप से इस गैंग को ऑपरेट कर रहा था।