267 केंद्रों पर हुई आठवीं बोर्ड परीक्षा
267 केंद्रों पर हुई आठवीं बोर्ड परीक्षा जमशेदपुर। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मंगलवार 10 मई को जिले सहित राज्य में आठवीं बोर्ड टर्म वन परीक्षा शुरू हुई। पूर्वी सिंहभूम जिले मैप कुल 267 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 30 हजार विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा दो पालियों में हुई। पहली पाली 9:45 से 1 बजे तक चली जिसमें में हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत के 40-40 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे गए। वही 10 अंक के इंटरनल लिए जाएंगे। दूसरी पाली में गणित, विज्ञान और सोशल साइंस की परीक्षा हुई जो दो बजे से 5:15 तक चली। सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। टर्म टू की परीक्षा जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। जो 50% सिलेबस के आधार पर लिखित परीक्षा होगी। जिसमें 40 अंकों की लिखित परीक्षा और 10 नंबर का इंटरनल लिए जाएंगे। जिसके बाद कॉपियों का मूल्यांकन किया जाएगा। टर्म वन और टर्म 2 के अंको को जोड़कर फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।

