HomeELECTIONपरिवहन कोषांग,सामग्री कोषांग एवं मतपत्र कोषांग सहित विभिन्न कोषांग का जिला निर्वाचन...

परिवहन कोषांग,सामग्री कोषांग एवं मतपत्र कोषांग सहित विभिन्न कोषांग का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

मिरर मीडिया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने मंगलवार को कोयला नगर स्थित नेहरु कंपलेक्स, गोविंदपुर स्थित आर.एस. मोर कॉलेज, सामग्री कोषांग, रणधीर वर्मा स्टेडियम स्थित परिवहन कोषांग तथा मतपत्र कोषांग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की तैयारियों की समीक्षा की।

सामग्री कोषांग के निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों के लिए दिए जाने वाले विशिष्ट पैकेट, सामान्य थैला, बुक, लिफाफा, पंपलेट, स्टैचुटरी पैकेट, नन-स्टैचुटरी पैकेट, वोटिंग कंपार्टमेंट सहित सभी सामग्रियों को चेकलिस्ट के अनुसार हस्तांतरण करने का निर्देश दिया। साथ ही कुछ तैयार पैकेट्स की औचक जांच की।

रणधीर वर्मा स्टेडियम में उन्होंने सभी वाहनों को समय पर प्रस्थान करने, मतदान संपन्न होने के बाद ससमय वापस लौटने व बीच में कहीं भी वाहन को नहीं रोकने, रुट चार्ट का पालन करने का निर्देश दिया। कोयला नगर स्थित नेहरू कंपलेक्स में निर्मित वज्रगृह में स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया। उपायुक्त ने मतगणना कर्मियों के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

आर.एस. मोर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान आवश्यक बैरिकेडिंग करने, शेड का निर्माण करने, मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने, वाहनों के प्रवेश एवं निकास के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने मतपत्र कोषांग का भी निरीक्षण किया एवं सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, एसडीओ प्रेम कुमार तिवारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular