मिरर मीडिया : बीते दिनों में पूजा सिंघल ने ईडी के सामने कई अहम खुलासे किए हैं जिसके बाद झारखंड के कई अधिकारियों और कुछ राजनेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा ने अवैध माइनिंग में कुछ अफसरों और एक बड़े राजनेता का संरक्षण मिलने की बात स्वीकार की है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा ने स्वीकार किया है कि जिले में डीएमओ (डिस्ट्रिक्ट माइनिंग अफसर) की पोस्टिंग में भी पैसे के लेनदेन का बड़ा खेल चलता था। वहीं कोलकाता के जिस अग्रवाल फैमिली का नाम सामने आया है उसको लेकर पूजा ने स्वीकार किया है कि अवैध माइनिंग का पैसा अग्रवाल फैमिली के माध्यम से वसूला जाता था और पैसे को कोलकाता भेजा जाता था।