मिरर मीडिया : आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार आईएएस पूजा सिंघल की रांची स्थित होटवार जेल में तबीयत बिगड़ गयी है। सूत्रों के अनुसार होटवार जेल में बंद पूजा सिंघल को सुबह चक्कर आया जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। हालांकि जेल प्रशासन के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है। आईएएस पूजा सिंघल को बुधवार की रात होटवार जेल में ही काटनी पड़ी।
इसी बीच आज ईडी की टीम भी पूजा सिंघल को पांच दिनों के रिमांड पर लेने वाली है। मनरेगा घोटाला व भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य मामलों में एक बार ईडी की टीम पूजा सिंघल से लंबी पूछताछ करेगी।