जमशेदपुर। अरका जैन विश्वविद्यालय में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संपोषित एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, क्षेत्रीय निदेशालय पटना द्वारा आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन 18 मई से 24 मई तक होगा। जिसमें ग्यारह राज्यों के एनएसएस स्वयंसेवक व कार्यक्रम अधिकारी भागीदारी निभाएंगे। पारस नाथ मिश्रा ने कहा कि शिविर की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। विश्विद्यालय की पूरी टीम 10 राज्यों के विद्यार्थियों को बेहतरीन व्यवस्था और अविस्मरणीय शिविर की तैयारी में जुटे हुए है। निदेशक अमित श्रीवास्तव ने कहा की 10 राज्यों के विद्याथियों को एक प्लेटफार्म पर भारतीय संस्कृति को समझने का पूरा मौका मिलेगा। एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक पियूष परांजपे ने इस शिविर के आयोजन के विषय में विश्विद्यालय का दौरा भी किया। क्षेत्रीय निदेशक पियूष परांजपे ने कहा की पारस नाथ मिश्रा के नेतृत्व में अरका जैन विश्विद्यालय एनएसएस बेहतरीन कार्य कर रही है। निदेशक अमित कुमार श्रीवास्तव, कुलपति डॉ. एसएस रज़ी, कैंपस डायरेक्टर सह कार्यक्रम कमिटी के अध्यक्ष डॉ. अंगद तिवारी, कुलसचिव जसबीर सिंह धंजल, एनएसएस कोऑर्डिनेटर प्रो. पारस नाथ मिश्र, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजीव कुमार सिन्हा व डॉ. मनोज कुमार पाठक ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य है राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जगाना जिसमें जाति, संप्रदाय, धर्म, भाषा, संस्कृति आदि के अंतर को भूल कर अपने को एक समझा जाए।

