Homeराजनीतिविधायक सरयू राय प्लीज शर्तों के अनुपालन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के...

विधायक सरयू राय प्लीज शर्तों के अनुपालन को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय लीज शर्तों के अनुपालन की मांग को लेकर मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया की 20 अगस्त, 2005 को राज्य सरकार और टाटा स्टील के बीच जो लीज समझौता हुआ, उसकी शर्तों का पालन कंपनी नहीं कर रही है। और इसकी निगरानी करने की जवाबदेही जिस जिला प्रशासन पर है वह इसे लागू कराने में विफल है। खास तौर से उन्होंने शहर के बस्ती इलाकों में बिजली और पानी कनेक्शन देने में टाटा स्टील के द्वारा बरती जा रही कथित मनमानी को गलत करार दिया है। उनका कहना है कि लीज शर्तों के अनुसार टाटा स्टील को कंपनी के 8 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को नगरपालिका दर पर बिजली और पानी उपलब्ध कराना है। परंतु टाटा स्टील न केवल बिजली पानी का कनेक्शन देने में बल्कि उसका बिल भी अपने द्वारा तय दर पर वसूल रही है, जो सरासर गलत है। इस धरना में भारतीय भारतीय जनतंत्र मोर्चा के समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए हैं।

Most Popular