[su_button target=”blank” style=”glass” background=”#ef422d” color=”#ffffff” size=”7″]मिरर मीडिया[/su_button] : भारत के पास ओलंपिक में हॉकी में मैच जीतकर इतिहास रचने का मौका था पर वो टूट गया. आपको बता दें कि सेमीफाइनल मैच को जीतकर 41 साल बाद इतिहास रचने का मौका था, लेकिन बेल्जियम ने टीम इंडिया को टोक्यो ओलंपिक में हॉकी के सेमीफाइनल मैच में बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हरा दिया.
खेल के अनुसार आखिरी के मिनटों में श्रीजेश गोल पोस्ट छोड़कर बाहर चले गए थे और बेल्जियम ने इसका पूरा फायदा उठाकर भारत पर एक और गोल दाग दिया. भारत का इसी के साथ गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. भारत को सेमीफाइनल में 2-5 से हार का सामना करना पड़ा्.
अब वो ब्रॉन्ज के लिए खेलेगी. उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में से किसी एक से होगा. हॉकी के बाद कुश्ती में भी मंगलवार की सुबह भारत का दिल टूट गया. सोनम मलिक को पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सोनम को महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा के पहले दौर में मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू के हाथों हार का सामना करना पड़ा.