मिरर मीडिया : पूजा सिंघल के करीबियों पर शिकंजा कसने के लिए ED की टीम कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जांच एजेंसीयां लगातार छापेमारी में कागजात खंगाल रहीं है। पटना और रांची के ED के अधिकारी विशाल चौधरी की विनायका कंपनी में छापेमारी कर रहीं है
वहीं राजधानी रांची के पुनदाग स्थित ओक फॉरेस्ट अपार्टमेंट में ईडी की टीम निशित केसरी के दफ्तर NKCPL में सुबह से ही कार्रवाई करने में जुटी है। बताया जा रहा है कि पूजा सिंघल के करीबी है निशित केसरी जिसपर ED की टीम अब कार्रवाई कर रहीं है। कागजातों के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की भी जांच पड़ताल की जा रहीं है।