जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जमशेदपुर द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के एंप्लॉयमेंट बेस्ड स्किल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट घटक के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्रदाता एजेन्सी मैसर्स सांई ब्यूटी एण्ड हालात केयर द्वारा फैशन डिजाइनिंग जॉब रोल के प्रशिक्षणार्थियों का एक्स्पोज़र “देल्ही बाजार” व “बाजार कोलकाता” में प्रशिक्षक नमिसा कुमारी व दीपा बेबी टोप्पो के नेतृत्व में एक्सपोजर विजिट पूरा किया गया। इस एक्स्पोज़र विजिट कार्यक्रम में फैशन डिजाइनिंग जॉब रोल के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा फैब्रिक के प्रकार, फैब्रिक की क्वालिटी, सिलाई के तरीके, उनका रखरखाव व संधारण तथा मॉल व दुकानों में कार्य करने के लिए व्यवहारिक ज्ञान को बारीकी से सीखा।

जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में नामांकित होने वाले तथा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण के क्रम में एक्सपोजर विजिट कराया जाता है। इस एक्स्पोज़र विजिट में सभी प्रशिक्षणार्थी पाठ्यक्रम के अलावा कार्य करने के व्यवहारिक ज्ञान को प्राप्त करते हैं।
प्रशिक्षणार्थियों द्वारा एक्स्पोज़र विजिट को लेकर काफी उत्साह दिखा व कुल 60 प्रशिक्षणार्थी एक्स्पोज़र विजिट के दौरान पूरे अनुशासन में रह कर कार्यक्रम पूरा किया।