रोजगार सेवकों को बीडीओ का सख्त निर्देश
1 min read
जमशेदपुर : आज धालभूमगढ़ प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सविता टोपनो की अध्यक्षता में मनरेगा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया गया। जिसमें सभी रोजगार सेवकों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देश दिया गया कि अपने-अपने संबंधित पंचायत अंतर्गत सभी लंबित योजनाओं को नियम अनुसार जल्दी पूरा करना सुनिश्चित करेंगे तथा बीजीएचवाई में लक्ष्य के अनुरूप पीट खुदाई करना सुनिश्चित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री पशु योजना अंतर्गत सभी स्वीकृत योजनाओं का 30 जून तक शुरू करने का निर्देश दिया गया।
इस योजना के संचालन का कार्य सभी संबंधित कनीय अभियंता को दिया गया तथा एई मनरेगा को सभी कनीय अभियंता का अनुसरण करते हुए योजनाओं को भौतिकी स्थिति से अवगत कराने के लिए निर्देश दिया गया। प्रत्येक रोजगार सेवकों को अपने अपने कार्य स्थल में जॉब कार्ड, मेडिकल कीट तथा पानी प्रत्येक कार्य दिवस में रखने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत के पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवकों को टी + 3 तक अपने पंचायत के कनीय अभियंता को इस योजना का मापी बिपत्र तैयार करने के लिए कहा गया। इस बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड प्रधान लिपिक, सहायक अभियंता व सभी कनीय अभियंता तथा सभी पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे।