मिरर मीडिया : देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ते हुए दर्ज़ किये जा रहें हैं। आपको बता दें कि फिर बीते दो दिनों से फिर 40 हजार से अधिक मामले पाए जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में गुरुवार को 42,982 नए मामले पाए और 533 की मौत हो गई। इसके साथ ही 41,726 लोग डिस्चार्ज हुए। जानकारी के मुताबिक देश में फिलहाल 4,11,076 एक्टिव केस हैं। जबकि 3,09,74,748 लोग डिस्चार्ज और 4,26,290 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं बात अगर एक्टिव केस क़ी करें तो देश में बीते 24 घंटे में723एक्टिव केस बढ़े। नए मामले पाए जाने के बाद देश में कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,18,12,114 हो गई है।
कोरोना अपडेट – फिर बढ़े कोरोना के मामले : बीते दिन आए 42,982 नए मामले : 533 की मौत
