मिरर मीडिया : पेट्रोल-डीजल के बढ़े मूल्य से त्राहिमाम कर रही जनता को और परेशानी झेलनी पड़ सकती है। कारण कि पेट्रोल पम्प से पेट्रोल डीजल अब सूखने लगे हैं। लिहाजा यदि आप जीटी रोड से गुजर रहे हैं तो फिर अपने वाहन में पेट्रोल-डीजल फूल करा लीजिए नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 45 फीसद पेट्रोल पंप में तेल नहीं है।
खास तौर पर एचपीसीएल और बीपीसीएल का पंप ड्राई हो चुका है। जिसकी वजह से आए दिन पंप बंद हो जा रहे हैं। जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही है। पंप संचालकों का कहना है कि हमें नियमित रूप से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं हो रही है। इसकी वजह से हमें पंप को अस्थायी तौर से बंद करना पड़ रहा है। यह समस्या मई के अंत में शुरू हुई है, जो धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। यह एक नए तरह का संकट है। चिंता इस बात की है कि यह संकट बढ़ने लगेगा तो जहां-तहां वाहनें खड़ी होने लगेंगी।
इस बाबत कोलफिल्ड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव संजीव राणा ने बताया कि पेट्रोलियम कंपनियों को घाटा हो रहा है, जिससे उन्होंने आपूर्ति कम कर दी है। एचपीसीएल और बीपीसीएल 109 रुपये पेट्रोल खरीदकर डीलर काे 96-97 रुपये में दे रही है। इंडियन आयल की स्थिति थोड़ी ठीक है। एचपीसीएल और बीपीसीएल के पेट्रोल पंप संचालकों को एडवांस में पैसा जमा करना पड़ रहा है बावजूद इसके समय पर तेल नहीं मिल रहा है। हालांकि इंडियन आयल ने भी क्रेडिट में तेल देना बंद कर दिया है। पहले पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति होती थी, उसके बाद पैसा देते थे। एचपीसीएल और बीपीसीएल के डीलरों को ज्यादा समस्या है। संजीव राणा ने कहा कि इस संबंध में पेट्रोलियम मंत्री को भी ट्वीट किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सोमवार को एसाेसिएशन बैठक कर आगे की रणनीति तैयार करेगा।