वीमेंस कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग बेविनार में छात्राओं को दिए टिप्स

जमशेदपुर। वीमेंस कॉलेज के योग विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग वेबीनार का शनिवार को समापन हो गया. 16 जून से 18 जून के बीच हुए इस वेबिनार में अलग-अलग विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए. 18 जून को वैकल्पिक चिकित्सा विषय पर आयोजित वेबिनार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर एवं वैकल्पिक चिकित्सा विभाग प्रमुख डॉक्टर अमृतलाल गुरवेंद्र ने अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने बड़े ही सरल तरीके से पंच तत्वों की जानकारी दी . पंच तत्वों और उनसे संबंधित अंगों को जानकर हम किसी के व्यक्तित्व को पहचान सकते हैं. उनसे संबंधित रोगों को कैसे दूर कर सकते हैं, इन सब की जानकारी उन्होंने छात्राओं को प्रदान की.इसके साथ ही तीन दिवसीय राष्ट्रीय योग वेबिनार का आज समापन हो गया. तीन दिवसीय चलने वाले इस वेबीनार में एम. ए. योग की पढ़ाई कर रहे छात्राएं, पूर्व में योग में डिप्लोमा कर चुके छात्राओं, कॉलेज के अन्य विभागों के छात्राओं के साथ-साथ कॉलेज के प्रोफेसर एवं कर्मचारियों ने सहभागिता निभाई और ज्ञानार्जन किया . प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साहू ने वक्ताओं का स्वागत किया. योग विभाग के समन्वयक डॉ राजेंद्र जायसवाल ने कार्यक्रम का संचालन एवं योग विभाग के योगाचार्य रवि शंकर नेवार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share This News

Latest Articles