जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के आदेश पर जुगसलाई नगर परिषद् के विभिन्न क्षेत्रों में जीवीपी मॉनिटरिंग सह आईईसी अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया। इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सड़क के किनारे लोगों द्वारा कचरा फेकने से रोकना व फेकें गए कचरे का समुचित निपटान है और साथ ही 3 स्ट्रेटेजी के तहत शहर के सड़कों, नालियों व मोहल्लों को स्वच्छ रखने की पहल है। जुगसलाई नगर परिषद् द्वारा ऐसे जगहों व मुहल्लों को चिन्हित कर जहां पहले भी लोगों को जागरूक कर जीवीपी हटाया गया था। लेकिन लोगों द्वारा घर-घर कचरा उठाव वाहन में ना देकर पुनः उसी स्थान पर कचरा फेंका जा रहा। जिसको लेकर कार्यवाही की जा रही है।
जुगसलाई नगर परिषद् की 3 स्ट्रेटेजी
- आईडेंटिफ़िकेशन: जुगसलाई नगर परिषद् अंतर्गत आने वाले सभी ऐसे क्षेत्रों को जहां लोगों ने पुनः कचरा डालना शुरू कर दिया है उनको चिन्हित किया गया।
- IEC व माइकिंग: उन जगहों पर पुनः IEC प्रोग्राम व माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा।
- नेमिंग एंड शेमिन्ग: ऐसे लोग जो कचरे फेकते हुए पकड़े जाएंगे। उनपर आर्थिक दंड व विधिसम्मत् कार्यवाही के साथ उनकी फोटो नाम के साथ पेपर में पब्लिश किया जाएगा। ऐसे व्यक्ति जो अपने गली, मोहल्लों, या दुकानों, घरों के साफ सफाई के कदम उठाएंगे उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
नेमिंग एंड शेमिन्ग बड़े बड़े नगर निगमों जैसे इंदौर, शिमला, पंचकुला द्वारा बिहेवियर चेंज लाने के लिए नेमिंग एंड शेमिन्ग स्ट्रेटेजी का प्रयोग किया जाता है। अब जुगसलाई नगर परिषद् द्वारा भी इसी प्रणाली के तहत बिहेवियर चेंज लाने पर कार्यवाही की जाएगी।

इन जगहों पर कार्यवाही
- जुगसलाई नगर परिषद के वार्ड नंबर 9, अग्रसेन भवन के सामने लोगों द्वारा व्यापक स्तर पर कचरे को सड़क पर फेंका जाता है। पूर्व में 3 से 4 बार IEC कार्यक्रम करने के बाद भी लोगों द्वारा कुछ दिनों बाद पुनः कचरा फेंक दिया जाता है।इसलिए जुगसलाई नगर परिषद् द्वारा वहां पॉइंट को साफ कराया गया और IEC एक्विटी करा कर लोगों को कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।
- नारायण भंडार, वार्ड नंबर 8 मुख्य मार्ग पर जुगसलाई नगर परिषद के द्वारा IEC एक्विटी कर कर लोगों को जागरूक किया गया और पकड़े जाने पर आर्थिक दंड के बारे लोगों को जानकारी दी गयी। साथ ही CCTV कैमरे के साक्ष्य के आधार पर लोगों से आर्थिक दंड भी वसूला गया।