HomeJharkhand Newsअवैध लॉटरी के दो धंधेबाज टिकट बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार, खरीद बिक्री...

अवैध लॉटरी के दो धंधेबाज टिकट बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार, खरीद बिक्री करने वालों में मचा हडकंप

जमशेदपुर : गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अवैध रूप से लॉटरी टिकट का कारोबार कर रहें दो लोगों को धर दबोचा है। जिसके बाद से लॉटरी की खरीद बिक्री करने वालों में हडकंप मचा हुआ है। आरोपियों के पास से लॉटरी का डुप्‍लीकेट टिकट और नगदी पैसा बरामद किया गया है। बता दें कि बहरागोड़ा में अवैध रूप से लॉटरी टिकट का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और फल फूल रहा है। इसी कड़ी मे एक टास्क फोर्स का गठन करके छापेमारी के लिए भेजा गया। जहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली। अवैध लॉटरी के दो धंधेबाज को टिकट बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में लॉटरी विक्रेता सुनंदो गिरी और हीरा कर्मकार को पुलिस ने चौरूंगी से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर घाटशिला थाना प्रभारी सह प्रशिक्षु आईपीएस प्रवीन पुष्कर ने बहरागोड़ा पुलिस के सहयोग से केवला गांव स्थित देबू कुंडू के आवास पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान देबू फरार पाया गया। पुलिस ने देबू के घर से 33000 रूपए नगद के अलावा लॉटरी टिकट जब्त किया है। पुलिस ने देबू कुंडू की कार को भी जब्त कर लिया है। इस मामले में बहरागोड़ा थाना में मोती राणा समेत कुल पांच लोगों के नाम पर मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं गिरफ्तार युवकों से पूछताछ कर अवैध लॉटरी से जुड़े धंधेबाज का नेटवर्क का पता लगा रही है।

Most Popular