जमशेदपुर : बहरागोड़ा के ब्राह्मणकुण्डी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय नेत्रा में सबर कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में सभी विभाग के द्वारा स्टॅाल लगाया गया था। जिसमें सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। इस कैंप में लोगों ने आवेदन किए। 3 व्यक्ति का नया आधार व 3 व्यक्ति का आधार सुधार किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय के लिए 4 आवेदन प्राप्त हुआ। बिरसा आवास के लिए 1 आवेदन मिला। जेएसएलपीएस के तहत 5 किसानों को बीज वितरण किया गया। मनरेगा के तहत 3 मजदूरों को जॉब कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग की ओर से मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत बकरी पालन के लिए 5 और आपूर्ति विभाग के तहत नया राशन कार्ड के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 2 लोगों ने आवेदन किया। वहीं बाल विकास परियोजना के तहत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के लिए 1 आवेदन प्राप्त हुआ। संबंधित पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
सबरों के लिए कैंप आयोजित, मिले कई आवेदन

Leave a comment