HomeUncategorizedआठवीं बोर्ड परीक्षा शुरु, पहले दिन गणित की हुई परीक्षा

आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरु, पहले दिन गणित की हुई परीक्षा

जमशेदपुर। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मंगलवार को टर्म टू आठवीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। पूर्वी सिंहभूम जिले में आठवीं बोर्ड के लिए कुल 207 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आठवीं बोर्ड के लिए 26 हजार 503 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। पहले दिन परीक्षा में 24 हजार 457 विद्यार्थी शामिल हुए जबकि 2046 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा 9:45 से शुरू होकर 11:30 तक चली। टर्म टू में 40 अंको की परीक्षा हुई। जबकि 10 अंक इंटरनल के आधार पर दिए जाएंगे। 50 अंक टर्म वन और 50 अंक टर्म टू को जोड़ कर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। विद्यार्थियों की अगली छठे ऑप्शनल विषय की परीक्षा 3 जुलाई को होगी। गणित के सभी सेक्शन आसान रहे। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने कहा कि प्रश्न पत्र आसान थे। निर्धारित समय तक प्रश्न पत्र हल कर लिया।

Most Popular