Homeदेश89.94 मीटर के शानदान थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने अपना ही...

89.94 मीटर के शानदान थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा ने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा

मिरर मीडिया : डायमंड लीग में अपने 89.94 मीटर के शानदान थ्रो के साथ 24 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने हाल ही में जून के महीने की शुरुआत में तुर्कू में पावो नूरमी खेलों के दौरान बनाया था और इस दौरान नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

दरअसल गुरुवार को स्टॉकहोम में प्रतिष्ठित डायमंड लीग मीट में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर का थ्रो करते हुए 89.30 मीटर का अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिलहाल यह उनका डायमंड लीग मीट में रिकॉर्ड भी बना, लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाया। ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स ने अपने तीसरे प्रयास में 90.31 मीटर का थ्रो करते हुए एक नया मीट रिकॉर्ड बना दिया।

इसके बाद नीरज चोपड़ा अपने पहले प्रयास के बाद उससे बेहतर करने में असफल रहे और उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। डायमंड लीग मीट के दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने पांच थ्रो अटेंप्ट में 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 और 86.84 मीटर की दूरी तय की, वहीं 90.31 मीटर के साथ एंडरसन पीटर्स चैंपियन बने और अपने पांचवें प्रयास में जूलियन वेबर ने 89.08 मीटर की दूरी तय कर कांस्य पदक जीता।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular