जमशेदपुर : कदमा बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 19 दुकानों की जांच की गई। जिसमे से 5 दुकानदार सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने के दोषी पाए गए। दो दुकानदारों को नोटिस किया गया तथा 3 दुकानदारों से 6000 रूपया जुर्माना लिया गया।

14 जुलाई को संपन्न बैठक में झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वार एकल उपयोगी प्लास्टिक जुर्माने के लिए दिशानिर्देश दिया गया। जिसके अनुसार प्रथम उल्लंघन पाए जाने पर 2000 रुपए, द्वितीय उल्लंघन पर 5000 रुपए तथा तृतीय उल्लंघन पाए जाने पर ट्रेड लाइसेंस जब्त करते हुए 10000 रुपए का जुर्माना लगाया जाना है।

विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि हर दिन जांच अभियान चलाया जा रहा है और लोगों को एकल उपयोगी प्लास्टिक उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जांच अभियान में उड़न दस्ता को नेतृत्व करते हुए नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सत्येंद्र कुमार टीएसयूआईएसएल से धीरज कुमार, खुशबू कुमारी मौजूद रहे।