औरंगाबाद हुआ छत्रपति संभाजीनगर तो उस्मानाबाद का नाम धाराशिव : महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

मिरर मीडिया : दो सदस्यों वाले महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने शनिवार को औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों के नाम बदलकर क्रमश: छत्रपति संभाजीनगर और धाराशिव रखे जाने को मंजूरी दे दी। आपको बता दें कि मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने के कारण महाराष्ट्र में इस समय मंत्रिमंडल में केवल दो सदस्य मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं।

गौरतलब है कि ठाकरे की अध्यक्षता में पिछले महीने हुई मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने का फैसला किया गया था, लेकिन शिंदे नीत सरकार ने शनिवार को इसके आगे ‘छत्रपति’ जोड़ दिया। वहीं 30 जून को शपथ ग्रहण करने वाले शिंदे और फडणवीस ने कहा था कि ठाकरे नीत सरकार का इन शहरों के नाम बदलने का फैसला अवैध है, क्योंकि उन्होंने यह निर्णय राज्यपाल द्वारा विधानसभा में उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहने के बाद लिया।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles