जमशेदपुर : जमशेदपुर में 13 सौ से अधिक अधिवक्ता सोमवार को पेन डाउन हड़ताल पर रहे। राज्य सरकार द्वारा कोर्ट फीस बढ़ाने के विरोध में जिला बार एसोसिएशन के आह्वान पर आज अधिवक्ता हड़ताल पर है। हड़ताल के कारण मुकदमे में पेशी समेत अन्य कार्रवाई के लिए दूरदराज से आए सैकड़ों मुवक्किल को अदालत परिसर से मायूस होकर लौटना पड़ा है। करीब 250 मुकदमें में कोई पैरवी नही होने से किसी भी अदालत में कोई न्यायिक कार्य नहीं हुआ। बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव राजहंस तिवारी ने बताया कि हड़ताल को लेकर पहले ज्ञापन दिया गया था। उन्होंने बताया कि वकालतनामा बेल बांड एवं अन्य तरह के स्टांप में पांच गुणा तक वृद्धि हुई है। वहीं, पीटीसन देने से लेकर सर्टिफाइड कॉपी निकालना भी महंगा हो गया। इससे अधिवक्ता और मुवक्किल दोनों को परेशान हो रही हैं। इससे झारखंड स्टेट बार काउंसिल ने सरकार को पत्र देकर कोर्ट फीस बढ़ोतरी में करे पूर्ण विचार करने की मांग उठाई है।
कोर्ट फीस बढ़ाने का विरोध, जमशेदपुर में 13 सौ से अधिक अधिवक्ता पेन डाउन हड़ताल पर, मायूस लौटे मुवक्किल
